Supporting projects that improve attitudes and behaviour towards disabled people...
+91-9717443414

आईडीएचसी संस्था ने पौधारोपड़, और श्रमदान क

पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके मे आईडीएचसी संस्था ने क्रिसमस के मौके पर छोटे छोटे बच्चो के साथ मिलकर  पौधारोपड़  कार्यक्रम का आयोजन किया..जिसमे संस्था की तरफ से अशोका, नीम, मोरपंखी,पापड़ी,सायकस.मुसंडा,करी पत्ता, कनेर, चंपा, अमलतास, हरसिंगार और कई मौसमी फूलो के पौधे लगाये...पौधारोपड़ के समय कई छोटे छोटे बच्चो ने  सैंटा की ड्रेस पहन रखी थी जिसमे सभी बच्चे बहुत ही  सुंदर लग रहे थे और अपने मासूम हाथों से पौधे लगा रहे थे..इतना ही नही आज के दिन जहां पूरा देश श्रमदान कर रहा है ऐसे मे ये छोटे  बच्चे भी पीछे कहां रहने वाले थे इन बच्चो ने भी पार्क मे फैली गंदगी को  न सिर्फ साफ किया बल्कि पौधे रोपड़ के समय जमीन से निकले पत्थरो को बाहर निकालकर उन्हे पार्क के कौने मे ले जाकर फेंका...कार्यक्रम के अंत मे संस्था की तरफ से बच्चो को चॉकलेट-बिस्कुट और टाफियां आदि गिफ्ट दिये गये जिसे पाकर बच्चे बहुत खुश हुये. गौरतलब है कि पर्यावरण को ध्यान मे रखते हुये मानव हितों के लिये ये संस्था पिछले 3 सालो से दिल्ली मे लगातार क्रिसमस पर पौधोरोपड़ करती आ रही है. अब तक आईडीएचसी संस्था सैंकड़ो पौधे लगा चुकी है......इस मोके पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी के अध्यक्ष अरुण निशाना. उपाध्यक्ष राजू चौधरी, कैशियर रंजीत खन्ना, अनिल शर्मा, ईश्वरदास सोहनी, देब नारायण  दास,सुनीता अरुण, अतुल डाबर, एस एन डाबर, रामकुमार सैनी,मनमोहन सिंह, शोबन एवम श्रीकिशन मौजूद थे